नोएडा। यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा से फरहान नबी सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। फरहान नबी पर धार्मिक एवं विभिन्न समूह के बीच शत्रुता एवं वैमनस्यता फैलाने के लिए किताबों का प्रकाशन करने का आरोप है। साथ ही इन गतिविधियों के लिए विदेश से हवाला और अन्य माध्यमों से पैसा मंगाया जा रहा था
तुर्की-जर्मनी से आए लोगो को देता था अवैध ठिकाना
बताया जा रहा है कि फरहान नबी तुर्की तथा जर्मनी के आए लोगो को भी अवैध ठिकाना देता था। साथ ही अवैध रूप से भारत में आये बांग्लादेशियों को भी फरहान नबी सिद्दीकी द्वारा शरण दी जाती थी। फरहान ने विदेश से हवाला एवं अन्य माध्यम से लगभग रु 11 करोड़ भी लिए थे। जांच में पता चला कि फरहान नबी सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा व पंजाब राज्य में मदरसा व मस्जिदों तथा कम्पनियों के नाम पर जमीन खरीदी थी।
READ MORE: दिल में दर्द, आंखों में आंसू और… युवक ने आपबीती बयां कर आत्महत्या करने की कही बात, VIDEO वायरल
फरहान नबी नासी तोर्बा और कुछ अन्य लोगों ने M/S Istanbul International Pvt Ltd., M/S Hakikat Vakfi Foundation, और M/S Real Global Express Logistic Pvt Ltd. नाम से कई कंपनियां खोली थी। फिलहाल पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क और फंडिंग स्रोतों की गहन जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

