सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित मिर्ज़ापुर जिले की सड़क में आए दिन किसी न किसी का खून बह रहा है. आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से आसपास के लोगों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. बीती रात हुई एक और दुर्घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. घटना में 1 युवक की मौत हो गई है. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं.

इसे भी पढ़ें- हवस इतनी कि… 80 साल की बुजुर्ग महिला से युवक ने किया रेप, जानिए हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात

बता दें कि जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में सोमवार की रात बाइक सवार 3 युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भिजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने घायलों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया. मंगलवार सुबह गंभीर रूप से घायल मोहित त्रिपाठी निवासी तेलिहा निर्मोही सिंह थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्य-प्रदेश की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘जिंदा रहना है तो जुर्म छोड़ दो’, यूपी STF ने 4 बदमाशों का किया एनकाउंटर, जानिए कब और कैसे किया खात्मा…

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम प्रयागराज से बाइक पर सवार होकर मध्य-प्रदेश के मऊगंज जिला के भगदेवा गांव निवासी राजू पटेल, आदर्श पटवा अपने साथी मोहित त्रिपाठी के साथ घर लौट रहे थे. जैसे ही तीनों ड्रमंडगंज क्षेत्र के मिर्ज़ापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव पहुंचे तो बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए. तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे एसआई काशी सिंह ने एंबुलेंस से उपचार के लिए सभी को अस्पताल भिजवाया था. जहां उपचार के दौरान मोहित त्रिपाठी की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल राजू पटेल और आदर्श पटवा को उनके परिजन देर रात उपचार के लिए रीवा लेकर चले गए.