लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 10 पुलिसवालों को 15 अगस्त के दिन 2021 गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा. 2018 में पहली बार शुरू केंद्रीय गृहमंत्री पदक सम्मान किया गया था. यह पदक जांच ऑफिसर को जांच में एक्सीलेंस गति से काम करने के लिए दिया जाता है. वहीं पूरे देश में 152 पुलिसवालों को इस सम्मान के लिए नामित किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जांच में उत्कृष्टता के लिए मिलने वाला केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2021 से इस बार यूपी के 10 पुलिस कर्मियों को इससे नवाजा जाएगा. जिसमें लखनऊ की एसीपी श्वेता श्रीवास्तव समेत 7 इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टर का नाम शामिल है. ये पदक इन पुलिस कर्मियों को 15 अगस्त के दिन दिया जाएगा.

बता दें कि बेहतरीन विवेचना और अपराध नियंत्रण पर अच्छा काम करने के लिए ये पदक दिया जाता है. एसीपी श्वेता लखनऊ की एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्री पद दिया जा रहा है. एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने एक धोखाधड़ी के मामले में ना केवल बेहतरीन विवेचना की, बल्कि कोर्ट में उनकी पैरवी से सभी आरोपी अभी तक जेल में है और उनको जमानत नहीं मिल पाई है. जिसमें एक सेवानिर्वित आईपीएस भी शामिल है.

2007 बैच की PPS अधिकारी श्वेता इससे पहले मिर्जापुर बाराबंकी और रायबरेली में तैनात रही हैं. नक्सल क्षेत्र में उन्होंने CO नक्सल के रूप में भी काम किया है. इसके अलावा डायल 112 में सेवा देने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में विमेन अगेंस्ट क्राइम और एसीपी क्राइम के पद पर रहते हुए दहेज उत्पीड़न दहेज हत्या महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पशु तस्करी पर बेहतरीन काम करके आरोपियों को सजा दिलवाई.