आदित्य मिश्र,अमेठी। उत्तर प्रदेश में संभल के बाद अब अमेठी में 120 साल पुराना शिव मंदिर मिला है। यह मंदिर जिले के औरंगाबाद गांव में स्थित है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गैर समुदाय के लोगों ने मंदिर पर कब्जा कर लिया है और पिछले 20 वर्षों से पूजा-अर्चना पर रोक लगा रखी है। इस विवाद को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) से शिकायत की, जिसके बाद तहसीलदार ने जांच शुरू कर दी है।

READ MORE : UP पुलिस है मौत की जिम्मेदार! 10वीं के छात्र को न्यूड कर मुंह पर किया पेशाब, चटवाया थूक, लगाया मौत के गले, हैरान कर देगी दोस्तों के दरिंदगी की Story…

तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण शुरू किया

शिकायत के बाद तहसीलदार की टीम ने मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में मंदिर की जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में आबादी की जमीन के रूप में दर्ज पाया गया है। तहसीलदार ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : सात दिनों तक चलेगा स्वच्छता महाकुंभ अभियान, मंत्री एके शर्मा बोले- प्रयागराज मेरा दूसरा घर, शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें

ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि गांव की सांस्कृतिक धरोहर भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो दशकों से गैर समुदाय के लोगों ने मंदिर में पूजा-पाठ पर रोक लगाकर कब्जा कर लिया है। इससे गांव के लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता बाधित हो रही है।

एसडीएम बोली- ज्ञापन के माध्यम से मिली जानकारी

एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा कि कुछ लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गैर समुदाय के लोगों ने 120 साल पुराने मंदिर पर कब्जा कर लिया है। इस प्रकरण की जांच के लिए हमने मुसाफिरखाना के तहसीलदार को मौके पर भेजा है। तहसीलदार मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसके बाद नियम समत अतिक्रमण के संबंध में जो भी कार्रवाई बनती है। जिन धाराओं में बनती है हम उसे सुनिश्चित कराएंगे।