आगरा। उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गैंग के सदस्यों ने कई बड़े खुलासे किए। जालसाजों ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर 1500 युवाओं को ठगा और उनसे करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। अभियुक्तों के पास से फर्जी ई-वीजा और सरकारी दस्तावेज बरामद किया गया है।
दूतवास में होती थी ठगी की जानकारी
पुलिस ने बताया कि शातिरों ने संजय प्लेस में प्लेसमेंट एजेंसी का कार्यालय खोला था। गिरोह युवाओं को कुवैत, अजरबैजान और ओमान में नाैकरी के सपने दिखाता था। उसके बाद 45 हजार में पासपोर्ट और वीजा के नाम पर उनसे ठगी करके नियुक्ति पत्र थमा देते थे। जब युवा पासपोर्ट लेकर दूतावास पहुंचते तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी होती थी।
READ MORE: सपा के 36 गाड़ियों का चालान, अखिलेश बोले- एक्सप्रेसवे सिस्टम पर बैठे भाजपा के लोग, भरने होंगे 8.47 लाख
पुलिस ने बीए पास सरगना अंकित सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। शातिरों ने 5 साल में 12 राज्यों के युवाओं से कुवैत, अजरबैजान, ओमान में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की। शातिर बेरोजगार युवाओं को सबसे ज्यादा टारगेट करते थे। थाना हरिपर्वत और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें