लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की तीसरे दिन की परीक्षा संपन्न हो गई है. तीसरे दिन 17 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी. वहीं 2 सिपहियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. साथ ही नाम बदलकर दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले 5 लोगों को पकड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें- मुर्दाघर में ‘जिस्म का सौदा’: पोस्टमार्टम हाउस में शारीरिक संबंध बनाने वाली महिला गिरफ्तार, अश्लील VIDEO हुआ था वायरल
बता दें कि जिन 2 सिपाहियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वे दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे. गजेंद्र की जगह सिपाही भगवान सिंह परीक्षा दे रहा था. जिसके बाद 45 वीं वाहिनी PAC में तैनात सिपाही भगवान सिंह को अरेस्ट किया गया है. वहींचौथी बटालियन SSF मथुरा में तैनात सिपाही गोविंद को भी अरेस्ट किया गया है.
इसके अलावा जिला पुलिस और यूपी एसटीएफ ने ऐसे कई अभ्यर्थियों को पकड़ा है, जिन्होंने कम उम्र के लिए फर्जी मार्कशीट लगाई थी. पुलिस ने कानपुर में 3 और जौनपुर, झांसी,बलरामपुर में 2-2 लोगों को अरेस्ट किय़ा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक