लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े अब धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. शनिवार को 24 घंटे में यूपी में 173 नए केस मिले. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 40 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में 11 नए केस और 10 मरीजों की मौत हुई. वहीं प्रयागराज में 11 कोविड मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर अब 98.5 प्रतिशत हो गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है. बीते 24 घंटों में 2 लाख 66 हजार टेस्ट किए गए. 21 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया. जबकि 52 जिलों में पाए गए नए केस की संख्या इकाई अंकों में है. संक्रमण दर 0.1 प्रतिशत से भी कम स्तर पर आ चुका है, जबकि रिकवरी दर 98.5 फीसदी है. वर्तमान में कुल सक्रिय केस घटकर 3,197 रह गए हैं. बीते 24 घंटे में मात्र 173 नए पॉजिटिव केस आए और 348 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए. उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 68 लाख 7 हजार 529 कोविड टेस्ट हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने तैयार किया चक्रव्यूह
सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि कोविड वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. शनिवार से केजीएमयू लखनऊ में 100 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य प्रारंभ हो रहा है. इसके नतीजे, डेल्टा+ वैरिएंट की आशंका के दृष्टिगत बचाव के लिए जरूरी प्रयास करने में उपयोगी होंगे. मुख्यमंत्री योगी शनिवार को टीम-9 के साथ बैठक कर रहे थे, जहां उन्होंने अफसरों के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की.
Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक