काशी। उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ धाम में रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं। शनिवार और रविवार को तो काशी विश्वनाथ धाम में सावन महीने जैसा माहौल रहता है। बाबा काशी के दर्शन करने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं और भक्ति में लीन होकर मंगला आरती गाते है।

READ MORE : गठबंधन का बिखरना तय! नए नेतृत्व की तलाश में INDIA अलायंस, सपा नेता ने इन पर दांव लगाने की कही बात…

एसडीएम शंभूशरण ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सात और आठ दिसंबर के बीच 3.85 लाख लोगों ने बाबा काशीनाथ के दर्शन किए। शनिवार और रविवार के दिन तो काशी में सावन महीने जैसा भक्तिमय माहौल निर्मित हो जाता हैं। बाबा की मंगला आरती से लेकर शयन आरती तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगती है।

READ MORE : 34 वर्षीय युवक ने मौत को लगाया गले, जानें मरने से पहले क्यों लिखा- Justice Is Due ?

एसडीएम ने आगे कहा कि धाम के पुनर्निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में 49 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। 13 दिसंबर 2021 को हुए लोकार्पण से लेकर साल 2024 के नवंबर महीने तक कुल 19.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन किया। श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं में भी सुधार किया गया है, नतीजन रोजाना भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।