बहराइच. यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब है. पुलिस के साथ दोनों की मुठभेड़ हुई है. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक ये एनकाउंटर नेपाल के रूपैडीहा बॉर्डर के हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ है. इस मुठभेड़ में रिंकू ऊर्फ सरफराज के घायल होने की खबर है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने आज ही सरफराज के करीबी दानिश नाम के शख्स को हिरासत में लिया था. मामले में पुलिस ने बॉर्डर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा था. जिससे सरफराज को लोकेट कर उसे एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया. फिलहाल घायल सरफराज को बहराइच के नानपारा अस्पताल ले जाया गया है. सरफराज का एक साथी तालिब भी उसके साथ था. दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बहराइच हिंसा : शोर के बीच गोलियों की ठांय-ठांय, छत पर खड़ा था राम गोपाल, अचानक शुरु हुई फायरिंग, फिर… देखें Video

वहीं इस मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में 2 आरोपियों को गोली लगी है. आरोपी सरफराज और तालिब को गोली लगी है. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. नेपाल बॉर्डर पर हांडा बसेहरी में ये मुठभेड़ हुई है. गोली लगने से आरोपी सरफराज की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि बीते दिनों बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हिंसा भड़क उठी. जिला प्रशासन की ओर से जुलूस को शांतिपूर्ण कराने के प्रयासों के बावजूद, गोलीबारी और पथराव की घटनाओं ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. गोलीबारी में विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में भयंकर बवाल मच गया.

इसे भी पढ़ें : बहराइच हिंसा : पहले नाखून उखाड़े, बिजली के झटके दिए, फिर दाग दी 35 गोलियां… मौते से पहले युवक ने झेली ‘नर्क की यातना, पीएम रिपोर्ट में हुए खुलासे जानकर कांप जाएगी रूह

फिलहाल इस मामले में अब तक पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मोहम्मद आवेश, तजमुल, मोहम्मद निसार, दिलशाद, रेहान, इरफान, हबीबुल्ला, अरमान, मोहम्मद नदीम, आदिल, जावेद, लारेब, असलम, रियाज अहमद, महफूज आलम, मकसूद आलम, शमी मोहम्मद, वाकर, इरशाद अहमद, इमरान, रियाज, जाहिद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सलीम, अफगान, इमरान अंसारी को हिरासत में लिया गया है .