श्रावस्ती. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 2 भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. दोनों की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें- और कर लो आशिकी… प्रेमिका के साथ मौज मारते पत्नी ने पति को पकड़ा, फिर वहां जो हुआ… देखें VIDEO
बता दें कि पूरा मामला हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के माजरा भाटनदेवरा गांव का है. जहां 2 भाई राप्ती सरयू योजक नहर में नहाने गए थे. इस दौरान बड़े भाई का पैर फिसला और वह नहर में गिर गया. भाई को डूबता देख छोटे भाई ने बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा के राज में पुलिस थानों पर…’, अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, UP पुलिस को लेकर कही चौंकाने वाली बात
दोनों भाई के डूबने की जानकारी मिलते ही परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और दोनों की तलाशी शुरू की, लेकिन अब तक दोनों भाई का पता नहीं चल सका है. मृतकों की पहचान सरवर (24) और बसारत (22) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें