उत्तर प्रदेश में मेरठ के कोचिंग सेंटर से घर जाते समय 28 नवंबर को 2 छात्राएं लापता हो गईं थीं. बारहवीं कक्षा की दोनों छात्राएं 29 नवंबर को अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के गोविंदपुर फगोई गांव के पास एक खंडहर प्याऊ धर्मशाला के भवन में बेहोशी की हालात में पड़ी मिलीं. दोनों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे. लापता छात्राएं मुज़फ्फरनगर व मेरठ की रहने वाली हैं.

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ युवकों ने उन्हें कोचिंग सेंटर जाते वक्त जबरन कार में खींच लिया, फिर उन्हें होश नहीं रहा. छात्राओं ने बताया कि दोनों 28 नवंबर दोपहर में कॉलोनी में ही स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने जा रही थीं. इस बीच दोनों जब ढ़ाबे के पास पहुंची तभी उनके पास एक कार आकर रुकी. आरोप है कि कार में सवार तीन-चार युवकों ने उन्हें जबरन कार में बिठा लिया.

इसे भी पढ़ें: ‘….दिखा दीजिए’, BJP नेता की काली करतूत, महिला से VIDEO कॉल पर की अश्लील बात, क्या यही है ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ नारे की हकीकत?

छात्राओं ने बताया कि बचाव के लिए शोर मचाया तो मुंह बंद कर लिया. छात्राओं के अनुसार इसके बाद उन्हें होश नहीं रहा कि कार सवार उन्हें कहां-कहां लेकर गए. जब होश आया तो खुद को खंडहर में पड़ा पाया. आरोप है कि पिछले कई दिनों से इलाके के ही कुछ लड़के उन्हें परेशान कर रहे थे और जबरन उन्हें डरा-धमकाकर उनका मोबाइल नंबर मांग रहे थे. कार में जबरन खींचकर लाने वाले वहीं युवक थे.

इसे भी पढ़ें: ‘बाबा’ का बेलगाम सिस्टमः 454 पेड़ों की अवैध कटाई, सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को जारी किया अवमानना नोटिस