बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। जहां, स्कूल से लौट रहीं दो बहनों की करंट की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी में फैल गई। इसी बीच ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने मृत बच्चियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और तत्काल प्रभाव से JE आशुतोष पांडे के साथ SDO अनिल कुमार को निलंबित किया।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें

मंत्री शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज बलिया के जीराबस्ती क्षेत्र में तुला ब्रम्ह बाबा स्थान के पास बिजली का तार टूट कर पानी में गिरने के कारण उसके करेंट से दो बच्चियों (सगी बहनों) की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें। घटना की जानकारी मिलते ही मैंने प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से बात किया और परिवार जनों को हर संभव मदद करने को कहा।

READ MORE: मौत ने लगाया ‘जिंदगी पर ब्रेक’: तेज रफ्तार बस ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, 3 लोगों की थम गई सांसें

JE आशुतोष पांडे निलंबित

एके शर्मा ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। जूनियर इंजीनियर आशुतोष पांडे तथा एसडीओ अनिल कुमार को निलंबित किया गया है। साथ ही अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों इसके लिए सबको सख्त निर्देश दिए हैं।