अंकित मिश्रा, बाराबंकी. पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. नकली नोट के साथ जनसेवा केंद्र के संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नोट बनाने की मशीन, लैपटॉप और दो बाइक बरामद हुआ है.
गुरुवार को एसपी यमुना प्रसाद ने देश की नकली मुद्रा बनाकर खपाने वाले जनसेवा केंद्र के संचालक समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. साथ ही दो लाख रुपए से अधिक दो हजार रुपए के नोट बरामद किया. पुलिस ने नोट बनाने के उपकरण, लैपटॉप व दो हीरो मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस आरोपियों को जेल भजने की तैयारी कर रही है.
जिले की सतरिख थाना पुलिस ने अयोध्या जिले पटरंगा थानाक्षेत्र के दिवाली चौराहे पर जनसेवा केंद्र संचालित करके वहां स्कैन करके 500 व 2000 के नकली नोट बनाकर अयोध्या व बाराबंकी जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों मे खपाते थे. ये लोग तीन गुना मुनाफे के साथ बाजारों मे चलाते थे. वहीं इस गिरोह कुछ दिनों पहले जिले के सतरिख इलाके में बहुत सी नोट चलाई थी. जिसके बारे में सतरिख पुलिस को किसी ने शिकायत कर रखी थी.
जिसके लिए क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण मे पुलिस टीमे गठित हुई और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर शिवशंकर वर्मा का नाम निकलकर सामने आया. उससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की. जिसके आधार पर तीन अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे सम्भावित स्थानो पर दबिश देनी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर : कार से 7.90 करोड़ के नकली नोट जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा, देखिए वीडियो…
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक सतरिख बृजेश कुमार वर्मा को सूचना मिली कि वो लोग 2000 के नकली नोट लेकर बीजेमऊ गांव में स्थित गोकुल नहर पुलिया पर ग्राहकों को देने आए हैं. उसके बाद एसआई पशुपतिनाथ तिवारी एसआई हरिश्चंद्र यादव मयहमराही बल के साथ धर दबोचा. उनके पास से दो लाख ग्यारह हजार रुपए की नकली 2 हजार रुपए की नोट बरामद की गई. यह लोग बीते कई वर्षों देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने में लगे हुए थे.
Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक