बाराबंकी. 2 दोस्त मजे से तालाब में बोटिंग कर रहे थे, उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ ही पलों में दोनों डूब जाएंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. दोनों को कुछ देर बोटिंग करते हुआ ही था कि अचानक नाव पलट गई और गहरे पानी में समा गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरू की. फिलहाल दोनों का शव बरामद नहीं किया जा सका है.

इसे भी पढ़ें- UP में मौत बांट रहा बिजली विभाग! हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 12 साल के मासूम की मौत, लापरवाही बनी बच्चे का काल

बता दें कि घटना देवा कोतवाली क्षेत्र के टेराकला गांव में उस वक्त घटी, जब दो दोस्त अंश प्रजापति (18) और मोहम्मद आरिफ (22) तालाब में बोटिंग कर रहे थे. इसी दौरान नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में दोनों दोस्त डूब गए. दोनों का डूबता देख आसपास में खड़े लोग ने शोर मचाना शुरू किया तो लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोग कुछ कर पाते तब तक दोनों पानी में ओझल हो गए.

इसे भी पढ़ें- भाजपा धोखेबाज पार्टी है, जनता को एक दशक से छल रही…अखिलेश यादव का हमला, अर्थव्यवस्था के दावे को लेकर सरकार से पूछा सवाल

वहीं घटना के बाद मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची. गोताखोरों ने घंटों तालाब में दोनों को खोजा, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. मोहम्मद आरिफ अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.