लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के कृषि विभाग के अन्तर्गत जनपदों में कार्यरत सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) और ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) के गत मई, 2021 माह तक के मानदेय के भुगतान के लिए 22 करोड़ रुपए की धनराशि जारी करने जा रही है. यह जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में दी. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस सम्बन्ध में औपचारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश के समस्त 825 विकास खण्डों में एटीएम एवं बीटीएम कार्यरत हैं. कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में संविदा के आधार पर एक बीटीएम और दो एटीएम की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि कतिपय कारणों से इन कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया था, जिसे राज्य सरकार द्वारा शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुये मई, 2021 माह तक के मानदेय का भुगतान किये जाने हेतु यह धनराशि जारी की जा रही है. इस धनराशि से इन कर्मियों को दीपावली त्यौहार पर काफी राहत मिलेगी.

शाही ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत इन एटीएम एवं बीटीएम द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की किसान हितार्थ योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाता है. इनके द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण, प्रदर्शनों, बीज वितरण, मृदा परीक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, फसली ऋण वितरण, फसल बीमा योजना एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाता है.