लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार को बीते 24 घंटे में 222 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 169 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 1679913 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 45 मौतें हुई हैं.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 22518 मौतें हो चुकी हैं. जबकि प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 3165 है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने तैयार किया चक्रव्यूह

Read more – PM Meets Yogi Adityanath: “Ayodhya a City By and For Every Indian”