प्रयागराज. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उत्तर प्रदेश का 23वां सम्मेलन सिविल लाइंस स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार से शुरू हो गया. सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा. पहले दिन पहुंचे पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने मोदी सरकार और गांधी के हत्यारों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारों की हमें पहचान करनी होगी. मोदी सरकार देश के सेक्युलर और संघीय ढांचे को समाप्त करने पर आमादा है. मोदी सरकार आज ‘न्यू इंडिया ‘के निर्माण मे लगी है, जिसमे हिंदुत्व और कारपोरेट का गठजोड़ एक नई भूमिका निभा रहे हैं.

प्रकाश करात ने कहा कि 5 अगस्त 2019 और 5 अगस्त 2020 की तिथियां क्रमशः भारत के संघीय और सेक्युलर ढांचे को ध्वस्त करने वाली तिथियां सिद्ध हुईं. जब जम्मू-कश्मीर को ध्वस्त करके तीन टुकड़ों मे बांट दिया गया और राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया. इसी के साथ नागरिकता विरोधी कानून (सीएए, एनआरसी) देश के मुस्लिम समुदाय के प्रति मोदी सरकार के नफरत को व्यक्त करता है. न्यू इंडिया के अंतर्गत दूसरा काम कारपोरेट के द्वारा अंधाधुंध देश को लुटवाने का काम किया जा रहा है. कोरोना के दो चरणों मे जहां देश मे करोड़ों लोगों का रोजगार से हाथ धो बैठे और अर्थव्यवस्था अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. वहीं देश के कारपोरेट जगत की आमदनी दिन दूनी रात चौगुनी गति से आगे बढ़ रही है. गौतम अडानी की संपत्ति प्रति दिन 1000 करोड़ प्रतिदिन की दर से बढ़ रही है.

करात ने कहा कि गौतम अडानी की संपत्ति अगर इसी प्रकार बढ़ती रही है तो वह कुछ समय मे मुकेश अंबानी से भी अधिक हो जाएगी. कामरेड प्रकाश ने आगे कहा कि मोदी सरकार किसानों के प्रति कितनी क्रूर है यह किसानों के दस महीनों से चल रहे आंदोलन से स्पष्ट हो रहा है. विशाखापत्तनम स्टील प्लांट को बेचने के खिलाफ वहां के कर्मचारियों का शानदार आंदोलन चल रहा है. इस प्रकार मोदी सरकार के न्यू इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत देश के सेक्युलर, संघीय, प्रजातंत्र, पब्लिक सेक्टर, खेती किसानी और श्रमिक वर्ग के लिए कोई स्थान नहीं है.

इसे भी पढ़ें – भारत बंद : किसानों के समर्थन में माकपा का प्रदर्शन, शहर को कराया बंद

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिनी अली ने कहा कि आज गांधी जयंती है और आज गांधी जी के आदर्श और मूल्यों पर सबसे बड़ा खतरा है. गांधी जी समाज के सबसे निचले तबके को ऊंचा उठाने और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाने के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिए. इसलिए गांधी जी का जीवन जितना महत्वपूर्ण है, उससे ज्यादा उनकी मौत महत्वपूर्ण है.

सभा को माकपा सेंट्रल कमेटी सदस्य जेएस मजूमदार, उत्तर प्रदेश किसान सभा के सचिव मुकुट सिंह, डीपी सिंह, सुरेंद्र सिंह, उप्र खेत मजदूर संगठन के सचिव बीएल भारती, सीपीआई की तरफ से नसीम अंसारी, सीपीआई एमएल की तरफ से डॉ कमल उसरी और जुबैर अहमद ने सभा को संबोधित किया. उद्घाटन सत्र का संचालन सीपीआई (एम) उत्तर प्रदेश के सचिव हीरालाल यादव तथा  सचिव मंडल के सदस्य रविशंकर मिश्र ने किया.

Read more – World’s Largest Flag Installed in Leh on Gandhi Jayanti