रेहान अंसारी, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पुलिस ने होटल कारोबारी के घर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 5 लाख के साथ 18 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये नकद और लगभग 13 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.
एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि होटल कारोबारी के घर काम करने वाली नौकरानी पिछले लंबे समय से घर में रखे नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा रही थी. घरवालों को जब इस मामले में जानकारी मिली तो पुलिस से शिकायत की गई. मामले में पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो कई पहलू सामने आए. पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार किया तो अन्य दो साथियों को भी दबोचा गया.
इसे भी पढ़ें- नदी में मिली प्राचीन मूर्ति, इतिहासकार और पुरातत्वविद भी नहीं कर पा रहे आंकलन
पुलिस के मुताबिक, घर में काम करने वाली नौकरानी काफी लंबे समय से घर में रखा माल चुराकर सुनार की दुकान पर बेच रही थी. साथ ही कैश भी चुरा रही थी. आरोपी दोनों पति-पत्नी ने चोरी के माल से मिली रकम से मकान बनाया था और कुछ दिनों पहले बाइक भी खरीदी थी. पुलिस की तहकीकात में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में ज्वेलर्स को भी आरोपी बनाया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘यहां पढ़ाई नहीं, कुछ और ही चल रहा’… बीच सड़क भिड़ गई 2 लड़कियां, बाल खींचकर बरसाए लात-घूंसे, देखें दंगल का VIDEO
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक