लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को तीन IAS अफसरों के तबादले कर दिए. उदयभानु त्रिपाठी, जो पहले विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा पर तैनात थे, उन्हें अब विशेष सचिव नगर विकास की जिम्मेदारी दी गई है. विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा आनंद कुमार अब विशेष सचिव संस्कृति के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार मनोज सिंह को विशेष सचिव एवं निदेशक पर्यटन बनाया गया है.
IAS के अलवा सरकार ने बुधवार को ही 6 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए हैं. बाराबंकी में एसीएमओ पद पर तैनात डॉ. सतीश चंद्रा को फर्रुखाबाद का सीएमओ बनाया गया है. कानपुर में एसीएमओ पद पर तैनात रहे डॉ. अरुण कुमार सिंह को कानपुर देहात का सीएमओ और सहारनपुर में एसीएमओ पद पर तैनात डॉ. विक्रम सिंह को बदायूं का सीएमओ के पद पर तैनात किया गया.
इसे भी पढ़ें – नियुक्ति : प्रो. हरेराम त्रिपाठी बने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति
बदायूं में सीएमओ रहे डॉ. यशपाल सिंह को अमरोहा के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है. जिला महिला चिकित्सालय कानपुर देहात में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात डॉ. शुभ्रा मिश्रा को कानपुर का एसीएमओ और अब तक फर्रुखाबाद में सीएमओ पद पर तैनात डॉ. वंदना सिंह को जिला महिला चिकित्सालय कानपुर देहात का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है.
Read more – Corona Virus: Fresh Guidelines Issued for Children; Remdesivir Ruled Out
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक