लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, बाइक के आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल लाया गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत
यह पूरा मामला जिले के इटौंजा क्षेत्र के नगर पंचायत महोना का है। जहां, महोना मोड़ पर बाइक के आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
READ MORE : UP Weather Today : आसमान से बरसेगी आग, यूपी के लोगों का गर्मी से होगा बुरा हाल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
दो लोगों की हालत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया घटना में घायल हुए लोगों की हालत नाजुक है। हादसे में मारे गए तीन लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह महज एक हादसा है या फिर इसके पीछ कोई और है ? इसकी छानबीन की जा रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें