अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में संदिग्ध हालात में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग शाम को खाना खाकर सो गए थे। अचानक तबियत खराब होने पर उन्होंने जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहरा मच गया।

संदिग्ध हालात में 3 लोगों की मौत

यह पूरा मामला जिले के कोतवाली बीकापुर के कुढ़ा कल्याणपुर का है। जहां अल्ताफ, तफसीर और अल्तमस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की माने को बुधवार शाम अल्ताफ अपने घरवालों के साथ तफसीर के घर आए थे। गुरूवार सुबह अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ी गई। वहीं अल्तमस तो पहले ही बीमार चल रहा था।अल्ताफ और तफसीर को तुरंत जिला अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां इलाज के दौरान तफसीर की मौत हो गई।

READ MORE: Karwa Chauth 2025: देशभक्ति के रंग में रंगी सुहागिन महिलाएं, रचाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम की मेहंदी

मौतों का कारण स्पष्ट नहीं

परिजनों ने अल्ताफ और तफसीर को जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया, जहां तफसीर की मौत हो गई। गंभीर हालत में रेफर किए गए अल्ताफ ने दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। वहीं, शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती अल्तमस की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जहरीले कीड़े के काटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अंशुमान यादव ने बताया कि फिलहाल मौतों का कारण स्पष्ट नहीं है। डॉक्टरों की एक टीम को गांव में जांच के लिए भेजा गया है।