देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, एक टीन शेड के पाइप में करंट उतराने से तीन लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी से देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
टीनशेड लगाते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है टीनशेड लगाते समय पाइप में करंट उतर गया और सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे करके प्रभावित को करंट की चपेट से छुड़ाया लेकिन तीन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। पूरा मामला लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव का है।
READ MORE : ग्रामीण छात्रों की बल्ले बल्ले ! योगी सरकार की इस योजना से चमक जाएगी किस्मत, एक क्लिक में जानें सबकुछ
इलाके में पसरा मातम
मृतकों की पहचान पवन कुशवाहा (18), शिवम पांडे (22) और सेना के जवान मोनू पांडे (27) के रूप में हुई है। तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से इलाके में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें