मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में यातायात माह के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के वाहनों की चेंकिग की गई। उसके बाद 50 में से 32 का चालान काटा गया। मुख्य रूप से बिना आवश्यक दस्तावेज और बगैर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

मऊ जिले में सघन अभियान चलाया गया

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. के निर्देश पर यह मऊ जिले में सघन अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने और विभिन्न थाना क्षेत्रों में यातायात पुलिस ने खात तौर पर पुलिसकर्मियों के वाहनों की जांच की और चालान काटे। इस दौरान सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

READ MORE: रफ्तार ने रोकी सांसेंः दूध के टैंकर ने बाइक को मारी ठोकर, 2 दोस्तों की मौत, खूनी मंजर देख सहम उठे लोग

सीओ यातायात अंजनी कुमार पांडे ने कहा कि यातायात नियम सभी के लिए समान हैं, और उल्लंघन करने पर सजा भी बराबर होगी। इसी के तहत पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।