विक्रम मिश्र, लखनऊ। बीते महीने की 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 60 हज़ार 244 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें जॉइनिंग लेटर दिया गया था। इस पत्र को देने के लिए सीएम और गृह मंत्री स्वयं उपस्थित थे।

अभ्यर्थियों ने जॉइनिंग से कर दिया इनकार

सरकार ने भी इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में सभी व्यवधानों को खत्म कर सफलता से सम्पादित करने को लेकर खुद की पीठ भी थपथपाई थी। लेकिन अब इस प्रक्रिया में सफल हुए 3568 अभ्यर्थियों ने जॉइनिंग देने से इनकार कर दिया है। यूपी मे सबसे बड़ी पुलिस भर्ती में 48 हज़ार एक सौ पंचानबे पुरुष और बारह हजार उनचास महिला पुलिसकर्मी भर्ती हुई थी। कुल 60 हज़ार 244 पद पर भर्ती थी। लेकिन जॉइनिंग 56 हज़ार छह सौ छिहत्तर लोगो ने ही किया है।

READ MORE: ‘ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम…’, ज्योति मौर्य के पति आलोक ने दिया एग्जाम, अफसर बनने की जिद

इस विषय को लेकर डीजी ट्रेनिंग और डीजीपी रहे सुलखान सिंह ने बताया कि जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए युवा सरकारी नौकरी में पहले विकल्प को पकड़ लेते है लेकिन जब उससे बेहतर विकल्प मिलता है तो वो दूसरी व्यवस्था की तरफ चला जाता है। यही मुख्य कारण 3568 प्रशिक्षुओं के जॉइनिंग नहीं करने के पीछे हो सकता है।