लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शासन-प्रशासन तैयारी तेज कर दी है. राजधानी लखनऊ के 369 पोलिंग बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है. पुलिस कमिश्नरेट और ग्रामीण क्षेत्र में संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए.

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस कड़े इंतजाम कर रही है. संवेदनशील स्थानों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी का भी तैयार किया जा रहा है. चुनाव के मद्देनजर राजधानी में 2140 हिस्ट्रीशीटर चिन्हित किए गए. इनमें से पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के 1794 फाग ग्रामीण क्षेत्र के 346 हिस्ट्रीशीटर है. चुनाव के दौरान इन सभी पर संबंधित थाने की पुलिस को कड़ी नजर रखने के निर्देश है.

इसे भी पढ़ें – UP में बढ़ा सियासी ताप : छिड़ा सुरों का संग्राम, सोशल मीडिया पर छाए तरह-तरह के गीत

एडीसीपी (चुनाव सेल) दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर राजधानी में 2140 हिस्ट्रीशीटर चिह्नित किए गए हैं. इनमें से पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के 1794 व ग्रामीण क्षेत्र के 346 हिस्ट्रीशीटर हैं. चुनाव के दौरान इन सभी पर संबंधित थाने की पुलिस को कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. राजधानी के 41 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. राजधानी के 2009 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी.

Read also – Ban on Holy Dip Amidst COVID Surge