बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बड़ा हादसा हो गया. नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चियां तालाब के पास बेली का फल तोड़ने गई थीं तभी यह हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि पांच बच्चियां एक साथ टहलते हुए गांव के पास स्थित तालाब पर गईं. वहां एक बच्ची तालाब में बेली का फल तोड़ने लगी और अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के प्रयास में अन्य तीन बच्चियां भी तालाब में डूब गईं. केवल एक बच्ची दूर खड़ी थी जिसने शोर मचाया. हालांकि, जब तक गांव के लोग पहुंचे चार बच्चियां डूब चुकी थीं.

इसे भी पढ़ें – दरोगा पर प्रेमिका ने दर्ज कराया केस, शादी का झांसा देकर 4 साल तक करता रहा रेप, शिकायत के बाद कमिश्नर ने किया सस्पेंड

मृत बच्चियों में 14 वर्षीय महक, 10 वर्षीय सामिया, 12 वर्षीय साइबा और 14 वर्षीय सरिकुल खातून शामिल हैं. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. सीएम योगी ने इस घटना पर शोक जया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को तत्काल 4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक