हाथरस. यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा गई और गड्ढे में जा पलटी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, यह घटना आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर केवल गढ़ी के पास की है. बताया जा रहा है कि आगरा के कमला नगर निवासी दो भाईयों के परिवार के आठ सदस्य एक कार में सवार होकर बुलंदशहर में राजगढ़ के पास बैलोंन वाली माता के मंदिर दर्शन करने गए थे. वापस लौटने के दौरान केवल गढ़ी के पास कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में पलट गई. जिससे कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.

इसे भी पढ़ें- ‘सर… मेरे घर में चोरी हो गई है’, रात में दौड़ी आई खाकी, सच्चाई जानकर पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा, देखें VIDEO

वहीं, भीषण सड़क हादसे में दो महिला और दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां 2 लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक इलाज देकर आगर रेफर किया गया है. जबकि बाकी 2 घायलों का हाथरस में ही इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- DCP के PRO की गुंडागर्दी: स्टूडेंट्स ने लगाया मारपीट कर पिस्टल तानने का आरोप, जानिए क्या है मामला

इधर, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.