लखनऊ– पूरे देश में जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मारामारी चल रही है,वहीं लखनऊ में इसकी कालाबाजारी करने वाले चार शख्स को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 2 डॉक्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ठाकुरगंज पुलिस के थाना प्रभारी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश के तहत रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस गहराई से नजर रखी हुई है. इसी क्रम में सूचना मिलने पर दो डॉक्टरों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की गई. इस क्रम में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 69 हजार रुपए नगद और 34 रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये चार लोगों में डॉ अतहर और डॉ सम्राट के अलावा तहजीबुल हसन और विपिन कुमार के नाम शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना जारी है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि विवेचना के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले कुछ और नाम सामने आ सकते हैं,जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही सख्त रुख दिखा चुके हैं.