हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण-2025 के तहत डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है। जिले के गांवों में कुल 44,848 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम मिले। जिसे वोटरलिस्ट से हटा दिया गया है। सबसे अधिक धौलाना ब्लॉक में 13,077 डुप्लीकेट मतदाता मिले। इस अभियान में तीनों तहसीलों में 89 पर्यवेक्षक और 454 BLO लगे हैं।
273 ग्राम पंचायत में हुआ कार्य
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले डेढ़ माह से सत्यापन अभियान चल रहा है। निर्वाचन आयोग ने चारों ब्लॉक की 273 ग्राम पंचायतों में 1,69,550 डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सौंपी थी। पर्यवक्षकों और बीएलओ ने लगातार सर्वे किया और सत्यापन के बाद 1,69,550 डुप्लीकेट मतदाताओं में से 44,848 नाम विलोपित किए गए। जिले में यह कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है।
READ MORE: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सभी सत्यापित डेटा को आयोग की वेबसाइट पर लगातार अपलोड किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। गढ़मुक्तेश्वर में 9,764, सिंभावली ब्लॉक में 9,594, हापुड़ ब्लॉक में 12,413 और धौलाना ब्लॉक में सर्वाधिक 13,077 डुप्लीकेट मतदाता हटाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



