Sambhal Hinsa Report: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल हुई हिंसा के मामले में गठित न्यायिक आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। कमेटी ने सीएम योगी को हिंसा मामले में करीब 450 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें न सिर्फ साल 2024 में हुई हिंसा के बारे में बताया गया है बल्कि इतिहास में कब-कब संभल में कितने दंगे हुए उसके बारें में विस्तार से लिखा गया है।

1947 से लेकर 2019 तक 15 बड़े दंगे हुए

3 सदस्‍यीय न्‍यायिक आयोग ने संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट (Sambhal Hinsa Report) में बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार- रिपोर्ट में बताया गया है कि आज़ादी के समय संभल में 55% मुस्लिम और 45% हिंदू थे। वर्तमान में 85% मुस्लिम और 15-20% हिंदू बचे हैं।तुष्टिकरण की राजनीति और दंगों के चलते जनसंख्या संतुलन में भारी बदलाव आया है। 1947 से लेकर 2019 तक 15 बड़े दंगे हुए। हर बार मुख्य रूप से हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया है।

कई आतंकवादी संगठन सक्रिय

रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल में कई आतंकवादी संगठन सक्रिय (Sambhal Hinsa Report) हैं। मौलाना आसिम उर्फ सना-उल-हक को अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जाने का भी ज़िक्र है। अवैध हथियार और नशे का धंधा फलफूल रहा है। हरिहर मंदिर से सम्बंधित मामला भी रिपोर्ट में है। साथ ही कथित रूप से इस बार भी दंगे की योजना थी और बाहरी उपद्रवियों को बुलाया गया था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी से बड़ा नुकसान टल गया।

READ MORE: ‘चुनाव आयोग पर उंगली उठाना बुद्धिहीनता…’, सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- PM के विजन 2027 से इनकी नींव हिल गई

क्या है पूरा मामला

संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था। उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी। टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे। सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई थी।

READ MORE: Sambhal violence: संभल हिंसा का निकला दिल्ली कनेक्शन, बाटला हाउस से 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने उगले कई राज

इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ था। इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई थी। वहीं SP के पैर में गोली लगी थी। CO संभल सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए थे।