हरदोई. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिार को अखिलेश यादव का पुतला फूंका. इस बीच पुतला जलाने के प्रयास में अचानक आग भड़क गई, जिससे भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुलस गए. इस घटना में भाजपा युवा मोर्चा के पांच कार्यकर्ताओं के हाथ झुलस गए हैं.
दरअसल, अखिलेश यादव ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने मठाधीशों और माफ़ियाओं में कोई अंतर न होने की बात की थी. इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया और भाजपा ने विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई. भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश भर में अखिलेश यादव के पुतला दहन का निर्णय लिया और हरदोई में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया गया.
इसे भी पढ़ें : मठाधीश और माफिया वाले बयान पर फंसे अखिलेश, भाजयुमो ने फूंका पुतला, कहा- ये गंदी मानसिकता का परिचायक, हिंदू समाज इसका जवाब देगा
शहर के सिनेमा चौराहे पर जब भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अखिलेश यादव का पुतला लेकर पहुंचे, तो पहले से ही वहां पुलिस बल और दमकल की गाड़ी तैनात थी. प्रदर्शन के दौरान, जैसे ही कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाने की कोशिश की, पुलिस से झगड़ा शुरू हो गया. पुलिस ने पुतला जलाने की अनुमति नहीं दी, और छीना-झपटी में पुतला टूट गया.
टूटे हुए पुतले से लटकते बैनर में पेट्रोल डालकर आग लगाते ही, आग ने तेजी से फैलने लगी. जिसमें कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथ झुलस गए. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस और उपस्थित लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और कंबल-कपड़ों से आग को बुझाया. इस घटना के बाद नाराज भाजयुमो पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस बल ने उनकी योजना को विफल कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक