गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया. तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के 5 बच्चों की डूबने से हुई मौत हो गई. पांचों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. सभी मृतक बच्चे एक ही घर के है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
थाना खोडारे क्षेत्र के रसूलपुरखान गांव में घटना के बाद पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंची है. तालाब में बच्चों के डूबने की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें – प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1514 नए मामले, 115 मरीजों की मौत, जानिए रिकवरी दर
सभी बच्चे एक ही परिवार के थे. मरने वाले 3 लड़के और 2 लड़कियां थीं. इनमें चंचल, रागिनी, प्रकाशिनी, शिवाकांत और मुस्कान की मौत हुई है. एसपी संतोष मिश्रा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ये सभी बच्चे रसूलपुर गांव के रहने वाले थे.
Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक