विक्रम मिश्र, लखनऊ। UP IAS TRANSFER: उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रशासन को चलाने और अधिकारियों में प्रशासनिक क्षमता का विकास करने के लिए बड़ा फेरबदल किया गया है। सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पांच आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। आदेश के मुताबिक प्रनत ऐश्वर्य मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर से विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के साथ संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण बनाई गई हैं।

आनंद कुमार शुक्ला अपर निदेशक सूडा से मुख्य विकास अधिकारी, अंबेडकरनगर, उमेश प्रताप सिंह विशेष सचिव भूतत्व खनिकर्म विभाग से विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बनाए गए हैं। हालांकि इनका तबादला अभी हाल में जिलाधिकारी शाहजहांपुर हुआ था। जिसे निरस्त कर उन्हें वहां स्थानांतरित किया गया है।

वहीं अरुण कुमार विशेष सचिन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म बनाए गए हैं। अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा डायरेक्टर गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत नोएडा को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक यूपी नवीनीकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक व्हेकिल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m