लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज एक साथ 5 लोगों अर्थियां उठीं। यह देख मौके पर चीख-पुकार मच गई। देवरानी ने बच्ची के शव से लिपटकर रोते हुए कहा कि भाभी उठो, श्री आपकी गोद में है। अभी तो आप छुट्टियों का प्लान बना रही थीं अचानक कहां चली गई ? इसके बाद महिला रोत-रोत नीचे गिर गई।
खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
बता दें कि पूरा परिवार रविवार को खाटूश्याम दर्शन करने के लिए राजस्थान गया था। जयपुर में उनकी कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में इंजीनियर अभिषेक, उनकी पत्नी बैंक मैनेजर प्रियांशी, सात माह की मासूम श्री, मां रमादेवी और पिता सत्यप्रकाश की तड़प-तड़पकर मौत हो गई थी।
READ MORE : शादीशुदा प्रेमिका को लेकर घर आया था युवक, तभी हुआ कुछ ऐसा कि फंदे से लटकी मिली दोनों की लाश
सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार
घटना से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। इंजीनियर अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु और चाचा के साथ अन्य सगे संबंधियों ने कांपते हाथों से चारों के शवों को कंधा दिया। कफन में लिपटी सात महीने की बच्ची के शव को देखकर लोग पूरी तरह से सहम गए। पांचों शवों को रखने के लिए दो गाड़ियां मंगाई गई थी। एक गाड़ी में इंजीनियर और उसकी पत्नी को रखा गया। वहीं दूसरी गाड़ी में उनके माता पिता के शवों को रखा गया। हिमांशु ने चारों शवों को रोते हुए मुखाग्नि दी। वहीं पास ही मासूम के शव को ताऊ और मामा ने दफनाया।
READ MORE : क्या परिवार भूत के वश में ? तंत्रिक विद्या असफल होने पर 5 की बिगड़ी मानसिक हालत, एक ने तोड़ा दम
रविवार को हुआ था हादसा
गौरतलब है कि रविवार को राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा के बीच नेकावाला टोल के पास कार ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजीनियर अभिषेक, उनकी पत्नी बैंक मैनेजर प्रियांशी, सात माह की मासूम श्री, मां रमादेवी और पिता सत्यप्रकाश की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। सभी खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार और ट्रेलर के बीच की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। वहीं कार से शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें