नई दिल्ली. जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के वकील और पूर्व भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी छह आरोपियों अश्विनी उपाध्याय, विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह, दीपक को आज औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने सोमवार 9 अगस्त को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि जंतर मंतर के पास एक संप्रदाय के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा भड़काऊ नारेबाजी का वीडियो सामने आया था. इस मामले में 8 अगस्त को हमने एक एफआईआर दर्ज की थी. वीडियो की जांच करने के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – BJP और RSS का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई संबंध नहीं, शहीद स्मारक का आयोजन भाजपा का ढोंग- अखिलेश यादव
बता दें कि राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर रोड पर एक समूह के द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए. इस घटना के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह वीडियो जंतर पर 8 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम के बताए जा रहे हैं.
Read more – Taking Inspiration from Bollywood Movie ‘Special 26’, a Gang Loots MP Distillery
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक