बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नजीबाबाद पुलिस ने करोड़ों की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने 27-28 सितंबर की रात चौक बाजार स्थित बर्तन दुकान में हुई चोरी के मामले में सात आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। जबकि शुएब नाम का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया।
बर्तनों की दुकान पर करोड़ों की चोरी
घटना के संबंध में खुलासा करते हुए एसपी बिजनौर ने कहा कि 27-28 सितंबर की रात 6 करोड़ रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और ढाई लाख रुपये नकद चोरी हुई थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन की और 12 नवंबर की सुबह स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से कार्रवाई की। आरोपी शुऐब बिजनौर के तिराहे के पास खड़ा था और पुलिस को देखकर भागने लगा। फिर पुलिस पर गोलियां चला दी और जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गए और उसके बाद मौके पर उसे पकड़ लिया गया।
READ MORE: बंद कमरे में मिला युवक का शव, पुलिस को सूचना दिए बगैर कर दिया अंतिम संस्कार, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू
पूछताछ के दौरान आरोपी शुऐब ने बताया कि परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। जिसमें उसका मौसा जफर अली, मौसी राबिया, असिया, भाई फराज, सहाना, खुर्शीदा और रावेद शामिल थे। सभी ने फुल फ्रूप प्लान बनाया और योगेश लाला की दुकान में छत के रास्ते से घुसकर सोना-चांदी और नकदी चोरी की। फिर चोरी का माल बांट लिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

