विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की शीर्ष निकाय संस्था राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (national medical council) में दायर अपील मंजूर होने के बाद छह मेडिकल कॉलेजों को हरी झंडी मिल गई है। इसी के साथ यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसको 1 साल के अंदर ही मेडिकल की 1200 सीटों की मंजूरी मिली है।

प्रदेश के किन-किन जनपदों को मंजूरी दी गई है

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा गोंडा, औरैया, कौशांबी, खीरी के लिए सौ-सौ मेडिकल की सीट का आवेदन नेशनल मेडिकल काउंसिल में किया गया था इसके साथ ही कानपुर देहात और ललितपुर मेडिकल कॉलेज में जो 50-50 सीटें थी उसके उसको बढ़कर 100 किए जाने का भी अपील किया गया था। उसे भी नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।

डिंपल यादव ने राहुल गांधी के बयान का डंटकर कर दिया समर्थन, जानें बीजेपी को लेकर क्या कह दिया?

उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों में 100-100 सीट के मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल काउंसिल के द्वारा मंजूरी दी गई है। जिनमें बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, औरैया, चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, कानपुर देहात और ललितपुर शामिल है।