विक्रम मिश्र, गौतम बुद्ध नगर। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी (DM) मेधा रूपम के आदेश पर कुल 60 बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) और 7 पर्यवेक्षकों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है।
चार नवंबर से शुरु हुई SIR प्रक्रिया
जिले में SIR प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई है, जो 4 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान कई BLO और पर्यवेक्षकों पर निर्वाचन संबंधी दायित्वों की उपेक्षा, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और काम में लापरवाही के आरोप लगे। इसके आधार पर DM ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 के तहत केस दर्ज करने का निर्देश दिया।
दादरी विधानसभा में कार्रवाई
62-दादरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) और उपजिलाधिकारी (सदर) आशुतोष गुप्ता ने 32 BLO और 1 पर्यवेक्षक के खिलाफ इकोटेक-वन थाने में FIR दर्ज कराई। गुप्ता ने बताया कि SIR के दौरान इन कर्मचारियों ने जिम्मेदारी नहीं निभाई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की।
READ MORE: ‘मेरे से यह काम नहीं होगा…’, महिला टीचर ने BLO पद से दिया इस्तीफा, इस्तीफे में लिखा कुछ ऐसा कि हिल गया सोशल मीडिया
नोएडा विधानसभा में केस
61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र के ERO ने 11 BLO और 6 पर्यवेक्षकों के खिलाफ दादरी थाने में FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि इन कर्मचारियों ने SIR कार्य में उदासीनता दिखाई और समय पर निर्देशों का पालन नहीं किया। वहीं 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र में ERO ने 17 BLO के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि ये BLO अपने SIR दायित्वों को निभाने में विफल रहे और अधिकारियों के आदेशों को नज़रअंदाज़ किया।
READ MORE: स्काउट्स-गाइड्स की वैश्विक राजधानी बना लखनऊ, राज्यपाल आनंदी बेन करेंगी 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन, ड्रोन शो बनेगा आकर्षण
पुलिस ने क्या कहा
अपर पुलिस आयुक्त (नोएडा) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में निर्वाचन कार्यालयों से कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं।इनमें सरकारी कर्मचारियों पर निर्वाचन कार्यों में ढिलाई बरतने के आरोप लगे हैं, जिसके कारण चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी। उन्होंने कहा कि 60 से अधिक कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज हो चुके हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

