अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही राम नगरी में तेजी से विकास हो रहा है. विकास की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार ने राम नगरी के लोगों को एक और बड़ी सौगात दी है. अयोध्या में अब जल्द ही फोर लेन रिंग रोड (four lane ring road) बनने जा रही है.

68 किलोमीटर के इस फोर लेन एक्सेस-कंट्रोल अयोध्या रिंग रोड को 3,935 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. जो कि अयोध्या से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 27 ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर (National Highway 27 East West Corridor), NH 227 A, एनएच 227 B की भीड़ को कम करेगा. इस रिंग रोड के बनने से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तेजी से आवाजाही हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें : UP पुलिस में और निकलेंगी भर्तियां, इस बार इतने लाख पदों के लिए होगी भर्ती, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान

बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 2 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें कई अहम फैसले भी लिए गए थे. इसी बैठक में कैबिनेट ने 8 महत्वपूर्ण नेशनल हाई स्पीड रोड कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दी थी. जिसके तहत उत्तर प्रदेश के तीन हाई स्पीड रोड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इसमें आगरा-ग्वालियर सिक्स लेन (Agra-Gwalior Six Lane), कानपुर रिंग रोड कॉरिडोर (Kanpur Ring Road Corridor) और अयोध्या रिंग रोड कॉरिडोर (Ayodhya Ring Road Corridor) शामिल है.

सीएम योगी ने जताया पीएम का आभार

प्रदेश को मिली इस सौगात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है. सीएम योगी ने X पर अयोध्या में फोर लेन की रिंग रोड प्रोजेक्ट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पूरे भारत में विशेष कर उत्तर प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में इस महत्वपूर्ण कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद है. इससे न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी मदद मिलेगी.