लखनऊ. 69000 शिक्षक भर्ती के अभियर्थियों ने बुधवार को सीएम आवास के पास कालिदास मार्ग पर प्रदर्शन किया. अभियार्थी अचानक कालीदास मार्ग पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने अभियर्थियों को बल पूर्वक हटाया. अभ्यर्थी इस भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. बीते कई दिनों से ये अभियार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं.

69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में ‘आरक्षण महाघोटाले’ की बात करने वाले अभ्यर्थियों का जत्था बुधवार को लखनऊ पहुंचा. भर्ती में आरक्षण के हेर-फेर का आरोप लगा रहे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के पास जमकर हल्ला बोला. दरअसल, अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री के आवास से केवल उन्हें बहाने के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें – 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के OBC और SC वर्ग के अभ्यर्थियों ने लिखा इच्छा मृत्यु का पत्र

उन्होंने कहा कि, 22 जून से लगातार उनका एक डेलिगेशन शिक्षा मंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंच रहा है लेकिन उन्हें रोज ये कहकर लौटाया जा रहा है कि मंत्रीजी अभी हैं नहीं. उन्होंने कहा कि अब सीधा आर-पार की लड़ाई होगी. आंदोलन और तेज होगा.

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India