लखनऊ. यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती योगी सरकार के लिए गले की फांस बन गई है. नई सहायक भर्ती की मांग को लेकर 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर एससीईआरटी पर जमा होकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच में तीखी नोकझोंक हुई. एससीईआरटी से बाहर निकलने का अभ्यर्थी प्रयास कर रहे हैं. करणी सेना और स्वर्ण महासभा ने अभ्यर्थियों को समर्थन दिया है. एससीआरटी पर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनात की गई है.