रायबरेली. यूपी भाजपा में संगठन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए चुनाव कराया जा रहा है. ऐसे में चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि बीजेपी जिला अध्यक्ष के पद के लिए 75 लोगों ने आवेदन कर दावेदारी ठोंक दी है.
इसे भी पढ़ें- संभल जामा मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कुंए की पूजा पर लगाई रोक, राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
बता दें कि प्रदेश महामंत्री और चुनाव पर्यवेक्षक संजय राय ने चुनाव के लिए राकेश मिश्र को चुनाव अधिकारी बनाया है. जिनके पास जिले से कुल 91 आवेदन आए हैं. जिनमें जिला अध्यक्ष पद के लिए 75 और परिषद सदस्य के लिए 16 लोगों ने आवेदन किया है. पिछली बार हुए चुनाव में जिला अध्यक्ष पद के लिए 49 कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था.
किस-किसने की है दावेदारी?
जिला अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन करने वालों में जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव, भाजपा नेता अनुभव कक्कड़,पूर्व जिला अध्यक्ष अजयत्रिपाठी, रामदेव पाल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला महामंत्री दिनेशत्रिपाठी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, शरद सिंह ,वीरेंद्र सिंह, शिव प्रकाश उर्फ बच्चा पांडे, अमरेश मौर्य, भोलेंद्र सिंह, राम सुमेर लोधी, राधेश्याम पाल, रमाकांत लोधी, गोविंद सविता समेत 75 लोग शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें