रायबरेली। जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के जियालाल खेड़ा मजरे तिलेडा गांव में परिजनों की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को एक 8 वर्षीय बालक सिद्धार्थ कुमार पुत्र रिंकू, जो कक्षा तीन का छात्र है, ने खेल-खेल में 5 का सिक्का निगल लिया।

बच्चे ने गलती से निकला

जानकारी के अनुसार, परिजनों द्वारा दिया गया सिक्का बच्चा खेलते-खेलते मुंह में डाल बैठा और वह सिक्का गलती से अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब बच्चे ने पेट में तकलीफ की बात कही तो परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए। एक्स-रे रिपोर्ट में सिक्का स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जिससे डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाज शुरू कर दिया।

READ MORE: गृहकलह बनी काल : पहले पत्नी ने दी जान, फिर पति ने लगाई फांसी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अस्पताल में इलाज जारी

बच्चा अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। यह घटना न केवल परिजनों के लिए सबक है, बल्कि सभी अभिभावकों को यह समझने की जरूरत है कि बच्चों की छोटी-छोटी लापरवाहियों को नजरअंदाज करना कभी-कभी गंभीर परिणाम दे सकता है।