लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक मासूस की लाश तलाब में तैरती हुई मिली। बच्चे के शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले है। आशंका जताई जा रही है कि बेखौफ दरिंदों ने बेरहमी से हत्या करके उसके शव तालाब में फेंक दिया। बच्चे के माथे पर, होंठ पर और आंख पर चोट के निशान मिले हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। गुडंबा क्षेत्र के सादामऊ गांव में इस घटना से सनसनी फ़ैल गई है। बेटे की दशा देख घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

READ MORE: मौत को मातः खंभे से जा टकराई स्कूली बच्चों से भरी वैन, मच गई चीख-पुकार, इस हाल में मिले 10 बच्चे

पुलिस ने लापरवाही बरती

गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित सादामऊ गांव निवासी बबलू परिवार के साथ रहते हैं। उनका आठ वर्षीय बेटा वीरू मंगलवार को खेलने के लिए घर से निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। मासूम बेटे वीरू को घर न पहुंचने पर बबलू काफी खोजबीन की, सफलता न मिलने पर इसकी शिकायत गुडंबा थाने में दी। पुलिस ने उसे खोजबीन के बहाने टरकाते हुए कहा बाद में आइए।

READ MORE :‘अब किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा…’, मिशन रोजगार कार्यक्रम में CM योगी का बड़ा बयान, कहा- जिन तक योजनाएं नहीं पहुंचती थी, उन्हें अब…

तालाब में मिला शव

बुधवार सुबह किसी ने बबलू को बताया कि उनके बेटे का शव गांव के बाहर स्थित तालाब में पड़ा है। यह सुनते ही मानो घरवालों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और भागकर मौके पर पहुंचे। बेटे की दशा देख घरवाले बेसुध हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तालाब से बच्चे का शव निकलवाकर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

READ MORE: चंदन गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी की जेल में मौत, एक माह पहले पैरोल पर आया था घर

वहीं पुलिस का दावा है कि मंगलवार शाम पीड़ित बबलू की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस भले ही तरह-तरह की बयानबाजी करने में जुटी हुई है, लेकिन कड़वा सच यह है कि बच्चे के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान साफ बयां कर रहे हैं कि उसकी किसी ने बेरहमी से हत्या कर शव को तालाब में फेंक कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।