संभल. श्री कल्कि मंदिर का सर्वे के बाद चंदौसी में खुदाई की जा रही है. खुदाई के दौरान प्रशासन को जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर एक और बावड़ी मिली है. इस बावड़ी का कनेक्शन सम्राट पृथ्वीराज चौहान से होने की बात कही जा रही है. बावड़ी 900 साल पुरानी बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस है मौत की जिम्मेदार! 10वीं के छात्र को न्यूड कर मुंह पर किया पेशाब, चटवाया थूक, लगाया मौत के गले, हैरान कर देगी दोस्तों के दरिंदगी की Story…

बता दें कि जो बावड़ी प्रशासन को मिली है, वह संभल शाही जामा मस्जिद से केवल 3 किलोमीटर दूरी पर ही है. लोगों का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने 900 साल पहले इसे बनवाया था. यह प्राचीन बावड़ी में 2 मंजिला और 5 गलियारे हैं. जिसकी ऊंचाई लगभग 15 फीट है. बावड़ी के बाहर बरगद का पेड़ हैं, जहां भगवान की मूर्ति बनी हुई है और यहां पूजा पाठ के भी निशान हैं.

इसे भी पढ़ें-अमित शाह माफी इस्तीफा दें या…’, बाबा साहब को लेकर गरमाई सियासत, बसपा ने सड़क पर उतरकर गृहमंत्री का विरोध कर कही ये बात

इतिहासकारों का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवनकाल में इस बावड़ी का बेहद महत्वपूर्ण स्थान था. अब भी लोगों के मन में इस बावड़ी के प्रति लगाव देखने को मिला है. लोग यहां पूजा-पाठ करते हैं. इस बावड़ी के मिलने के बाद लोगों के कहना है कि ये 7 मंजिला की थी, जिसे पाट दिया गया था.