लखनऊ. उत्तर प्रदेश में वार्षिक परीक्षाफल के आधार पर 9वीं और 11वीं के छात्र प्रमोट होंगे. साल भर परीक्षा या असेसमेंट नहीं होने पर सामान्य रूप से प्रोन्नत किया जाएगा. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं. वहीं नियमावली को लेकर अगर किसी भी छात्र या अभिभावक को आपत्ति होगी तो जिला शुल्क नियामक समिति में शिकायत कर सकेंगे.
वहीं, कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के छात्रों को प्रोन्नत करने के संबंध में यदि किसी प्रकार की शिकायत होगी तो उसकी सुनवाई जिला स्तर की कमेटी करेगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 6, 7, 8, 9, और 11 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का दिशा-निर्देश जारी किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के निर्देश के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को सीधे अगली कक्षा में भेजना है.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी से बच्ची की गुहार, एलजी ने लिया एक्शन, अब छोटे बच्चे सिर्फ इतने मिनट पढ़ेंगे…
वहीं, कक्षा 9 और 11 के छात्रों को वार्षिक परीक्षाफल के आधार पर प्रमोट किया जाना है. जिन स्कूलों ने वार्षिक परीक्षा नहीं कराई, वे वर्ष भर में कराए गए टेस्ट, प्रोजेक्ट, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट कर सकते हैं.
Read more – India reports nearly 1.33 Lakh Daily New Cases; 3,205 Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक