झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां कस्बा निवासी अस्मित अहिरवार, जो 12वीं का छात्र था, ने चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बताया जा रहा है कि अस्मित जिम में पार्ट-टाइम काम करता था और देर रात जिम पहुंचकर शराब का सेवन किया। इसके बाद उसने जिम के अंदर ही अपने मफलर से फांसी लगा ली। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी है।

READ MORE: पैसे के लिए इतना गंदा काम..! मां ने देहव्यापार के दलदल में नाबालिग बेटी को झोंका, जानिए पुलिस ने कैसे फोड़ा सेक्स रैकेट का भंडा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस छात्र के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।