मथुरा। जिले के फरह थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गांव की ही 5 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस के 15 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर POCSO एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

मासूम ने मां को आपबीती बताई

बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह तकरीबन 10 बजे का है। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस का किशोर उसे टॉफी का लालच देकर पास के खाली प्लॉट पर ले गया। फिर मौके देखकर उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची ने घर लौटकर मां को आपबीती सुनाई। पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ FIR कराई।

READ MORE: लव मैरिज का खौफनाक अंत: युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, पत्नी से हुआ था विवाद

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी किशोर को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।