अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जनपद के धानापुर कस्बे में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- DJ नहीं बजेगा..! मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस से झड़प, पूर्व सपा विधायक समेत 4 नामजद, 60 अज्ञात पर मुकदमा
बता दें कि सड़क किनारे मड़ई बनाकर रहने वाले डोम समुदाय के बीरू की 7 साल की बेटी सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही मिनी ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बच्ची सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- यदि 15 दिनों के अंदर… UGC एक्ट को लेकर भाजपा कार्यालय के बाहर सवर्ण समाज का प्रदर्शन, दे डाली खुली चेतावनी
इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन को थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि सरकार जहां गरीबों को आवास देने के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं पावर हाउस के पास डोम समुदाय के कई परिवार आज भी सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. बार-बार आश्वासन के बावजूद इन्हें अब तक सरकारी आवास नहीं मिल सका है, जिसके कारण ये परिवार आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे रह रहे इन परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


