लखनऊ. देशभर के किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर 9 महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज होने के बाद किसानों में भारी गुस्सा है. किसान आंदोलन के बीच गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. यह बैठक इंदिरा नगर के सेंट्रल एकेडमी में की जा रही है. मीटिंग में किसानों की समस्याओं और किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया जाएगा.
बैठक में विभिन्न संगठनों के साथ ही भाकियू के पदाधिकारी भी शामिल हैं. भाकियू ने लखनऊ की बैठक के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा को अधिकृत किया है. इसमें प्रदेश के लिए आगे की रणनीति पर विचार होगा. मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में नौ और 10 सितंबर को लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक का ऐलान हुआ था. इस बीच दो दिनों से करनाल में किसान आंदोलन के कारण मिनी सचिवालय का घेराव चल रहा है. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनकी टीम डटी हुई है.